GT (Pic Source-X)
आज यानी 13 मई को गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना था। हालांकि बारिश की वजह से यह मैच स्थगित हो गया और गुजरात टाइटंस भी इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच को जीतना बेहद जरूरी था। हालांकि बारिश की वजह से इस मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं गई। गुजरात टाइटंस को इस मैच में एक अंक मिला और टीम इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो गई। मैच के रिजल्ट के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को तमाम फैंस को लैप ऑफ ऑनर (Lap Of Honour) देते हुए देखा गया।
यह गुजरात टाइटंस का अपने घर में अंतिम मैच था। गुजरात टाइटंस के सभी फैंस इस बात से काफी निराश होंगे कि उनकी टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम 2024 सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही। लैप ऑफ ऑनर के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फायरवर्क भी देखने को मिला। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
Fireworks are going off in the sky as this marks the end of Titans home leg, and the players are taking a lap around the ground to thank the crowd.#GTvsKKR pic.twitter.com/hnMoCu2idU
— AMI Media (@AMIMedia1) May 13, 2024
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अभी तक 13 मैच में 5 में जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद टीम के 11 अंक है और वो आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। टीम को इस सीजन का अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है।
अगर हैदराबाद के खिलाफ मैच को भी गुजरात टाइटंस जीत जाता है तो भी टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स एकमात्र टीम है जिन्होंने क्वालीफाई किया है। उनके 19 अंक है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है।