KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024 Eliminator and Qualifier Schedule: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए 4 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। यह 4 टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) हैं। अब इन चारों टीमों के बीच 21 मई से क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे।
आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल, जानते हैं टॉप 4 में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी? इस बार अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले, सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे, राजस्थान रॉयल्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान पर रही।
IPL 2024 Points Table (आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल)
IPL 2024 Eliminator and Qualifier Schedule: कौन सी दो टीमों के बीच होगा एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच?
आईपीएल पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 टीम की बात करें तो पहले स्थान पर KKR है। अब 21 मई को पहले क्वालीफ़ायर में KKR का सामना SRH से होगा, वहीं 22 मई को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना RR के खिलाफ होगा।
IPL 2024 Playoffs Schedule
21 मई – क्वालीफायर-1 : KKR vs SRH (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
22 मई – एलिमिनेटर : RR vs RCB (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
24 मई – क्वालीफायर-2 : क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
26 मई – फाइनल : Qualifier 1 की विजेता बनाम Qualifier-2 की विजेता (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)