BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: DC vs SRH: जाने मैच 35 के लिए संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: DC vs SRH: जाने मैच 35 के लिए संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: DC vs SRH: जाने मैच 35 के लिए संभावित प्लेइंग XI

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी सीजन के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दिल्ली ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं हैदराबाद ने भी अपने पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की थी। लेकिन इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीम के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। तो वहीं अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल कर फाॅर्म में बनी हुई है।

शुरुआत में दिल्ली की डेथ गेंदबाजी को परेशानी की वजह थी, वो भी अब सुधरती हुई दिख रही है। साथ ही बल्लेबाजी में जेक फ्रेजर मैकगर्क के आने के बाद अलग ही जोश देखने को मिल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शाॅ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, लिजाद विलियम्स।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

आईपीएल के जारी सीजन में हैदराबाद टीम के साथ ट्रेविस हेड और पैट कमिंस के जुड़ने के बाद यह टीम कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। टीम ने इस सीजन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287) भी बनाया था। टीम ने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने एकतरफा अंदाज में 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

साथ ही टीम को दो मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। हेड टीम की बल्लेबाजी के मजूबत स्तंभ है, तो मिडिल ऑर्डर में उसे मजबूती देने के लिए एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदवे उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

 

यहाँ पढ़े:- DC vs SRH Dream 11 Prediction

Exit mobile version