LSG vs DC (Image Credit- Twitter)
IPL 2024 में लीग स्टेज का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में खेलने उतरी है, तो ऐसे में काफी हद तक संभावना है कि, उनके प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिले। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI कैसी रह सकती है आइए हम आपको बताते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals, DC)
इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग XI में जाहिर तौर पर एक बदलाव देखने को मिलेगा। कप्तान ऋषभ पंत जिन पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा था वो इस मैच में वापसी करेंगे। उसके अलावा भी उनकी कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि, डीसी इस वक्त टेबल में छठे नंबर पर है ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड वॉर्नर, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants, LSG)
लखनऊ की बात करें तो उन्हें अपने पिछले मुकाबले में SRH के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद लखनऊ के खेमे में काफी उथल पुथल भी देखने को मिला था। ऐसे में इनके प्लेइंग XI में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लखनऊ की टीम इस वक्त 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। हालांकि ये टीम भी अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन इनका वहां तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा