Sanju Samson and Riyan Parag. (Image Source: BCCI-IPL)
Indian Premier League 2024: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जारी आईपीएल 2024 में अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत के बाद रियान पराग (Riyan Parag) की जमकर तारीफ की और भविष्यवाणी की कि युवा खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट में उज्ज्वल भविष्य होगा।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दावा किया है कि रियान पराग (Riyan Parag) भारतीय क्रिकेट को कुछ खास दे सकते हैं। आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी आईपीएल 2024 के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से मात दी, जहां असम के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर पराग शो के स्टार के रूप में उभरे।
Riyan Parag के शानदार प्रदर्शन के फैन हुए Sanju Samson
इस मैच में रियान पराग ने अपना तीसरा आईपीएल अर्धशतक लगाकर अपने कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया, और राजस्थान रॉयल्स (RR) को बोर्ड पर 185/5 के प्रतिस्पर्धी टोटल तक पहुंचाया। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 173/5 पर रोक कर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
वहीं, पराग की 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली गई 84 रनों की नाबाद पारी आईपीएल में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इस शानदार पारी ने उन्हें जारी आईपीएल 2024 में अब तक स्कोर किए 143 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में शामिल कर दिया है।
‘वह भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ खास दे सकते हैं’
संजू सैमसन ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “रियान पिछले 4-5 वर्षों में लीग में एक बड़ा नाम रहे हैं। जब भी मैं केरल जाता हूं, हर कोई मुझसे उसके बारे में पूछता रहता है और उसे हमारे लिए इस तरह का शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। सीजन अभी बस शुरू ही हुआ है। मुझे उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म जारी रखेंगे। वह भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ खास दे सकते हैं।”
दिल्ली पर अपनी जीत के बाद अब राजस्थान सोमवार, 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगा।