BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: Daryl Mitchell ने पकड़ा विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच, आरसीबी को लगा बड़ा झटका

Virat Kohli (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

विराट कोहली का कैच इस मैच में Daryl Mitchell ने पकड़ा। बता दें, मिचेल सैंटनर की गेंद पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और वो हवा में काफी ऊपर तक गई। बाउंड्री लाइन के पास खड़े Daryl Mitchell ने गेंद को अच्छी तरह से देखा और इस कैच को पूरा किया। विराट कोहली भी Daryl Mitchell के कैच को देख हैरान थे।

जब मिचेल कैच पकड़ रहे थे तब एक समय ऐसा लगा कि वो बाउंड्री लाइन को पार कर गए हैं लेकिन उन्होंने काफी जल्दी अपने आप को संभाला और यह कैच पूरा किया। फिलहाल विराट कोहली का विकेट गिरने के बावजूद आरसीबी इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी होगी।

आरसीबी के लिए चेन्नई के खिलाफ मैच को जीतना है बेहद जरूरी

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 13 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के समय 14 अंक है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। अगर आरसीबी को इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को लंबे अंतर से मात देनी होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैच में 7 में जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। अगर चेन्नई इस मैच को जीत जाती है तो वो इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। अभी तक तीन टीमों ने 2024 सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। अब देखना यह है कि आरसीबी और चेन्नई में चौथी टीम कौन क्वालीफाई करती है?

Exit mobile version