Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: CSK vs SRH: जाने मैच 46 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: CSK vs SRH: जाने मैच 46 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter X)

पांच बार की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जारी IPL 2024 के मैच नंबर 46 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई को चेपाॅक में काफी ज्यादा सपोर्ट मिलने वाला है, इस वजह से अपने होम ग्राउंड पर सीएसके हैदराबाद पर थोड़ी भारी नजर आ रही है। लेकिन फिर भी दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

सीएसके के प्रदर्शन की जारी सीजन में बात करें तो टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 4 में जीत हासिल की है, तो इतने ही मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है। टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कमाल की है। बल्लेबाजी में जहां रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दूबे फाॅर्म हैं, तो गेंदबाजी में मथीशा पथिराना कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रसीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर।


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

हैदराबाद के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है, तो 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ वह पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम की बल्लेबाजी कमाल की है, लेकिन जिस तरह से टीम ने बल्लेबाजी में आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उसे भुलाकर वे चेन्नई के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर।

 

Click Here:- GT vs RCB Dream11 Prediction

আরো ताजा खबर

नए खिलाड़ियों के साथ नए मिशन की तैयारियां हुई शुरू, मैदान में Punjab Kings के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

(Image Credit- Instagram)Punjab Kings हर साल स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, लेकिन फिर भी ये टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार पंजाब...

हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में हेड कोच का पद संभाला था।...

09 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Punjab Kings Players, Suryakumar Yadavm Virat Kohli, Gautam Gambhir (Photo Source: X)1. हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी हाल में...

मुझे ऐसा लगता है कि Sam Kontas…: पूर्व खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

Sam Kontas (Pic Source-X)भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा खिलाड़ी Sam Kontas की एंट्री हुई थी। मेलबर्न में खेले गए...