Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के जारी सीजन के मैच नंबर 61 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान राॅयल्स (RR) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
तो वहीं जारी सीजन में सीएसके के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वे अभी तक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए है। टीम ने खेले गए 12 मैचों में सिर्फ 6 में ही जीत हासिल की है, तो इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
सीएसके इस समय 12 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है। तो जब चेन्नई राजस्थान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो पिछले मैच में गुजरात से मिली हार को भुलाकर वो शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे, शेख रसीद, अरेवल्ली अविनाश, समीर रिज्वी, मुकेश चौधरी।
राजस्थान राॅयल्स (RR)
दूसरी ओर, राजस्थान राॅयल्स के जारी सीजन में प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम ने अभी तक एक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन किया है। राजस्थान ने कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 7 में जीत हासिल की है, तो सिर्फ 3 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 20 रनों की हार को भुलाकर, चेन्नई राजस्थान के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। साथ ही बता दें कि अगर राजस्थान इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
राजस्थान राॅयल्स संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, डोनावन फरेरा, राॅवमैन पाॅवेल, शुभम दुबे, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुष कोटियान, टाॅम कोहलर कैडमोर, कुणाल सिंह राठौर।