CSK vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024 का 49वां मुकाबला 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी। वहीं अगर दोनों टीमों के इस सीजन अब तक की प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब की तुलना में चेन्नई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर इस मैच में खेलने उतरेगी। ऐसे में अब देखने ये होगा कि इस मैच के लिए पंजाब और चेन्नई अपने प्लेइंग XI में किस तरह का बदलाव करते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सीएसके के प्रदर्शन की जारी सीजन में बात करें तो टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है, तो 4 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है। टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कमाल की है। बल्लेबाजी में जहां रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे फाॅर्म हैं, तो गेंदबाजी में मथीशा पथिराना कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर
पंजाब किंग्स (PBKS)
जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स की बात करें तो टूर्नामेंट में टीम ने बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले मैच में पंजाब ने रिकॉर्ड 262 रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया था जिसके बाद जाहिर तौर इस मैच में उनके प्लेयर्स कॉन्फिडेंस के साथ उतरेंगे।
पंजाब किंग्स राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम सिंह, ऋषि धवन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कवरप्पा, प्रभसिमरन सिंह