Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में ऐसी कई टीमें है
जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने फैंस का दिल जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स भी इन्हीं टीमों में से एक है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 7 मैच में 4 में जीत दर्ज की है जबकि 3 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। 8 अंकों के साथ चेन्नई टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। उन्हें अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच 19 अप्रैल को खेला गया था। अब 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में 7 मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनके भी आठ अंक हैं लेकिन टीम का नेट रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स से थोड़ा सा नीचे है और इसी वजह से आईपीएल 2024 के अंक तालिका में लखनऊ पांचवें पायदान पर है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
चेन्नई सुपर किंग्स:
चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी छाप छोड़ी है। उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की थी और इसी वजह से टीम ने हार झेली थी।
हालांकि चेन्नई टीम का रिकॉर्ड अपने घर में काफी अच्छा रहा है और यह बात लखनऊ को भी पता होगी। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन के ज्यादातर मैच में अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका आक्रामक तरीके से निभाई है। यही नहीं शिवम दुबे ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इंपैक्ट खिलाड़ी:
समीर रिजवी, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर, शेख रशीद और शार्दुल ठाकुर
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ टीम की बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने इस मुकाबले में शुरुआत तो काफी धीमी की थी लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने आक्रामक शॉट्स भी खेले।
चेन्नई के खिलाफ आगामी मैच में केएल राहुल एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। क्विंटन डी कॉक ने भी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में अर्धशतक बनाया था। वो भी अब फॉर्म में वापस आ चुके है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हमेशा ही स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और लखनऊ के पास रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या है जिन्होंने इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इंपैक्ट खिलाड़ी:
कृष्णप्पा गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, अरशद खान, युद्धवीर सिंह