CSK (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ओवर में टीम के टॉप ऑर्डर ने काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर्स में 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
हालांकि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा वैसे ही टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। पंजाब किंग्स के खिलाफ शिवम दुबे अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और पहली गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू हो गए। उनका विकेट हरप्रीत बरार ने झटका। यही नहीं रवींद्र जडेजा भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने महज दो ओवर के भीतर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके।
अच्छी शुरुआत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स इस समय काफी खराब स्थिति में है
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर है।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने भी 9 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स आठवें पायदान पर है।