Ambati Rayudu (Pic Source-X)
18 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के लिए क्वालीफाई करने के लिए आखिरी पांच ओवर में 72 रन बनाने थे। चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने लगातार आक्रामक शॉट्स खेले। चेन्नई को आखिरी ओवर में क्वालीफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी लेकिन आरसीबी की ओर से यश दयाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने यश दयाल को छक्का जड़ा। हालांकि अगली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए।
इसके बाद यश दयाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के क्वालीफाई की दौड़ से बाहर हो गई पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू को काफी निराश होते हुए देखा गया। बता दें, अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 90 मैच खेल चुके हैं और वो उसे समय जिओ सिनेमा के हिंदी पैनल में कमेंट्री कर रहे थे।
अंबाती रायडू के रिएक्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वो इस बात से काफी निराश थे कि 2024 सीजन के प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफाई नहीं कर पाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया था। हालांकि 2024 सीजन के प्लेऑफ में टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।
आरसीबी ने 2024 सीजन के प्लेऑफ में किया क्वालीफाई
आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में शामिल होने वाली चार टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इन चारों ही टीमों ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में फिलहाल पहले पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। पंजाब किंग्स को मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथी टीम है जिन्होंने क्वालीफाई किया है।