MS Dhoni And Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
दिग्गज कप्तान और प्लेयर एमएस धोनी ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ CSK टीम के नए कप्तान बने हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल में कई बड़े मुकाम हासिल किए। धोनी की कप्तानी में टीम ने 11 बार फाइनल खेला और पांच बार चैंपियन बने।
धोनी के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद अब फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी के इस फैसले पर अपनी राय दी है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान, जो 2015 संस्करण के दौरान CSK के साथ थे, उन्होंने धोनी की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अपनी राय रखी है।
एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर इरफान पठान की राय
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने X पर लिखा कि क्रिकेट की लगातार बढ़ती आकाशगंगा में, CSK के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की विरासत एक सुपरनोवा की तरह चमकती है, जो अद्वितीय प्रतिभा और आकर्षण के साथ फ्रेंचाइजी के लिए रास्ता रोशन करती है। उनके नेतृत्व को आने वाले दशकों तक याद किया जाएगा। इसके साथ ही इरफान ने सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
In the ever-expanding galaxy of cricket, MS Dhoni’s legacy as CSK’s leader shines bright, akin to a supernova, illuminating the path for the franchise with unparalleled brilliance and allure. His leadership will be remembered for decades to come. Good luck Ruturaj for your new…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 21, 2024
गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए छह वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2020 संस्करण में CSK के लिए डेब्यू किया और तब से अब तक 52 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 139.57 की स्ट्राइक रेट और 39.07 की औसत से 1797 रन बनाए हैं। 635 रनों के साथ, गायकवाड़ ने 2021 में ऑरेंज कैप अपने नाम की। गायकवाड़ को 2022 संस्करण से पहले सीएसके ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
इससे पहले साल 2022 में भी धोनी ने अपनी जगह जडेजा को कप्तानी सौंपी थी। उस सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दिया था जिसके बाद टीम की कमान वापस से धोनी के पास आई थी। इसके बाद 2023 सीजन में धोनी ने चेन्नई को अपनी लीडरशिप में 5वीं बार चैंपियन बनाया। अब एक बार फिर से धोनी ने कप्तानी छोड़ी है और गायकवाड़ को टीम की कमान दी है।