Mitchell Starc and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)
आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) आज 19 दिसंबर 2023 को दुबई के कोका कोला एरेना में शुरू है, जहां एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जमकर पैसा बटोरा और दस फ्रेंचाइजियों के बीच हॉट पिक रहे। ऑस्ट्रेलिया के 2023 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और सीनियर स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है।
सिर्फ पैट कमिंस (Pat Cummins) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ही नहीं, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत को दिल तोड़ देने देने वाली हार थमाने वाले ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भी फ्रेंचाइजियों के बीच काफी जंग छेड़ी थी। खैर, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार से आगे बढ़ते हुए आईपीएल टीमों ने जारी आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया हैं।
Travis Head और Pat Cummins ने पहले की तिजोरियां खाली
इस मिनी-ऑक्शन में सुर्खियां बटोरने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ट्रैविस हेड (Travis Head) थे, जो न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी ऑफ-स्पिन भी काफी मदगार है। हेड स्पिन के साथ-साथ तेज गेंदबाजी के भी बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं, और बीच में आपको विकेट भी निकाल कर दे सकते हैं, और यही कारण है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 6.80 करोड़ रुपए में खरीदा।
यहां पढ़िए: IPL 2024 Auction: कोलकाता ने दिखाया बाहर का रास्ता, तो गुजरात ने बेस प्राइस से करीब तीन गुना ज्यादा देकर उमेश यादव को बनाया अपना
जिसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच काफी जंग देखने को मिली, लेकिन हैदराबाद की 20.50 करोड़ रुपए की बोली के आगे सब पीछे हट गए। इस तरह कमिंस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने लेकिन केवल कुछ ही समय के लिए, क्योंकि मिचेल स्टार्क के लिए टीमों ने अपने बैंक तोड़ दिए।
Mitchell Starc ने आईपीएल में रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लगाई, और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच तनातनी में गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बोली लगानी शुरू कर दी। अंत में KKR ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदकर सभी को चकित कर दिया। अब स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
यहां पढ़िए: IPL 2024 Auction: KKR ने मिचेल स्टार्क को दिया शानदार Tribute, आप भी देखें ट्वीट
इस तरह केवल इन तीन खिलाड़ियों पर जारी आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में कुल 52.05 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। SRH का पैट कमिंस (Pat Cummins) पर इतना पैसा खर्च करने का उद्देश्य उनके कप्तान नियुक्त करना भी हो सकता है, और वो काफी शानदार बल्लेबाज भी हैं। जबकि KKR ने अपने लभगभ सभी विदेशी गेंदबाज रिलीज कर दिए थे, इसलिए उन्हें मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत थी।
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या स्टार्क, कमिंस और हेड अपने प्राइस टैग के अनुसार प्रदर्शन कर पाएंगे, क्योंकि अब तक आईपीएल के इतिहास में चाहे युवराज सिंह हो या फिर सैम करन या बेन स्टोक्स कोई भी अपने टैग के साथ न्याय नहीं कर पाया है, सभी ने अपनी-अपनी टीमों को निराश किया है।