Travis Head (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन पहली बार देश से बाहर आयोजित किया गया है। आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) आज 19 दिसंबर 2023 को दुबई में कोका कोला एरेना में शुरू हो चूका है।
इस मिनी-ऑक्शन में 77 स्लॉट भरने के लिए कुल 333 खिलाड़ी मैदान में उतरे हैं। 47 स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं, जबकि 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। सभी दस फ्रेंचाइजियों के पास आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए पर्स के रूप में 100 करोड़ रुपये हैं। इस बीच, यह पहली बार जब आईपीएल ऑक्शन एक महिला नीलामीकर्ता द्वारा आयोजित की जा रही है, और यह इतिहास मल्लिका सागर ने रचा है।
रोवमैन पॉवेल और ट्रैविस हेड पहले सेट में सबसे महंगे प्लेयर रहे
आपको बता दें, मल्लिका सागर पिछली दो महिला प्रीमियर लीग (WPL) निलमिंयां आयोजित कर चुकी हैं। इस बीच, आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में खिलाड़ियों का पहला सेट बल्लेबाजों का था। वेस्टइंडीज के T20I कप्तान रोवमैन पॉवेल का नाम पहला था, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (RR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच थोड़ी खींचतान हुई।
यहां पढ़िए: पंजाब टीम की हुई ‘बल्ले-बल्ले’, हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल कर के प्रीति जिंटा भी हुई उत्साहित
जिसके बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने धाकड़ ऑलराउंड बल्लेबाज को 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मैच में आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा।
SRH ने Travis Head पर बरसाए करोड़ों
जिसके बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के हीरो ट्रैविस हेड (Travis Head) की बारी आई। जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी काफी जोर लगाया, लेकिन ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 6.80 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब रही।
Travis Head from Australia is next with a base price of INR 2 Crore.
Who’s getting him folks 🤔@SunRisers & @ChennaiIPL in a bid war at the moment 🔥#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023