Mallika Sagar (Image Credit- Twitter)
IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियों काफी तेजी से चल रही है। 26 नवंबर को खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट के जारी होने के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी होने के लिए एकदम तैयार है।
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में होने जा रहा है। तो वहीं इस मिनी ऑक्शन में पहली बार मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ऑक्शनर की भूमिका निभाने जा रही हैं।
साथ ही बता दें कि वर्ल्ड की सबसे बड़ी टी20 लीग में यह पहली बार है जब कोई महिला ऑक्शनर की भूमिका में नजर आएगी। इसके अलावा वह आईपीएल ऑक्शन से पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में भी ऑक्शनर की भूमिका निभा चुकी हैं।
वह आगामी मिनी ऑक्शन में ह्यू एडमीड्स को रिप्लेस करेंगी। तो वहीं जब वह पहली बार आईपीएल में ऑक्शन में आएंगी तो यह टूर्नामेंट के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होगा। साथ ही दर्शाएगा कि क्रिकेट के वैश्विक मंच पर महिलाओं का भारत में समावेशिता और विविधता का भी विशेष ख्याल रखा जाता है।
कौन है मल्लिका सागर
बता दें कि 46 वर्षीय मल्लिका सागर का पूरा नाम मल्लिका सागर आडवाड़ी है। मल्लिका आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए मुंबई स्थित कला संग्रहकर्ता में सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं और वह वर्तमान में आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म के साथ काम करती हैं। साथ ही बता दें कि वह शुरू से ही महिला प्रीमियर लीग में ऑक्शनर की भूमिका हैं। तो वहीं 2021 में वह प्रो कबड्डी लीग (PKL) नीलामी का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
साथ ही बीसीसीआई द्वारा आईपीएल ऑक्शन में नीलामीकर्ता की भूमिका को लेकर मल्लिका ने कहा- मैं ये बड़ी भूमिका मिलने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और ऐसा करने पर मुझे गर्व है। इससे निश्चित रूप से भारतीय महिला घरेलू क्रिकेट के परिदृश्य में बदलाव आएगा।