IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
IPL 2024 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 12 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए इस महीने होने वाले आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने की घोषणा की है।
आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में होगा, और लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, आईपीएल ऑक्शन में पहली बार लाइव दर्शक भी शामिल होंगे। ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय 1 बजे) शुरू होगी।
BCCI ने IPL 2024 Auction के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए
इस बीच, BCCI और आईपीएल द्वारा आगामी मिनी-ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से दो (नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन और नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे) एसोसिएट देशों से हैं। दिलचस्प बात यह है कि सभी 10 फ्रेंचाइजियों को आगामी आईपीएल 2024 के लिए मिनी-ऑक्शन में केवल 77 स्पॉट भरने हैं, जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
यहां पढ़िए: WPL 2024: जय शाह ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर किया बड़ा खुलासा
आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट 333 खिलाड़ियों में से 116 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और बाकी 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। 23 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस कैटेगरी में अपना नाम रजिस्टर कराया है और 13 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस कैटेगरी में हैं।
🚨 NEWS 🚨
IPL 2024 Player Auction list announced.
The roster for the Indian Premier League (IPL) 2024 Player Auction has been unveiled. The auction is set to take place in Dubai at the Coca-Cola Arena on December 19th, 2023.
𝗔𝗹𝗹 𝗧𝗵𝗲 𝗗𝗲𝘁𝗮𝗶𝗹𝘀 🔽… pic.twitter.com/w26igPZRBH
🚨 NEWS 🚨
IPL 2024 Player Auction list announced.
The roster for the Indian Premier League (IPL) 2024 Player Auction has been unveiled. The auction is set to take place in Dubai at the Coca-Cola Arena on December 19th, 2023.
𝗔𝗹𝗹 𝗧𝗵𝗲 𝗗𝗲𝘁𝗮𝗶𝗹𝘀 🔽… pic.twitter.com/w26igPZRBH
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
GT सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी
ट्रैविस हेड, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस के साथ पहले सेट में हैं, इसके बाद गेराल्ड कोएत्ज़ी, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, हर्षल पटेल और पैट कमिंस जैसे प्लेयर ऑलराउंडरों की कैटेगरी में हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जोश हेजलवुड, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका जैसे तेज गेंदबाज चौथे सेट में होंगे।
IPL 2024 Player Auction List Announced ✅
Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3Ybs
IPL 2024 Player Auction List Announced ✅
Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3Ybs
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
यहां पढ़िए: दिसंबर 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
विकेटकीपरों के तीसरे समूह में जोश इंगलिस, फिल साल्ट और केएस भरत जैसे पांच नाम शामिल हैं। मुजीब उर रहमान और आदिल राशिद पांचवें सेट में 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले दो टॉप स्पिनर हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2023 की उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस 38.15 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि दूसरे और तीसरे सबसे बड़े पर्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (34 करोड़) और कोलकाता नाइट राइडर्स (32.7 करोड़) आएंगे।