Josh Hazlewood (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई थी। यह ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन पर बड़ी बोली लगाई गई जबकि कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी इसमें अनसोल्ड गए।
मिचेल स्टार्क के ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वो इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया।
आज हम आपको बताते हैं उन बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर बड़ी बोली लगानी चाहिए थी वो अनसोल्ड गए। यह रही आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ XI:
1- फिल साल्ट (विकेटकीपर)
Phil Salt (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को इस नीलामी में किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। बता दें, फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो शतक जड़े थे।
आईपीएल 2023 में फिल साल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने 9 मैच में दो अर्धशतक की बदौलत 163 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए।
2- स्टीव स्मिथ
Steve Smith and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारी करने के लिए स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2023 को स्किप कर दिया था। हालांकि आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा।
इंडियन प्रीमियर लीग में स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं। स्टीव स्मिथ ने 103 आईपीएल मुकाबलों में 128 के औसत से 2485 रन बनाए हैं।
3- मनन वोहरा
Manan Vohra. (Photo Source: Twitter)
मनन वोहरा के पास इंडियन प्रीमियर लीग का काफी अनुभव है। मनन वोहरा ने 56 आईपीएल मुकाबलों में तीन अर्धशतक की बदौलत 1083 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई।
4- करुण नायर
Karun Nair (Image Credit- Instagram)
करुण नायर का भारतीय घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका की ओर से कई मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। टी20 की बात की जाए तो करुण नायर ने 157 मुकाबलों में दो शतक और 18 अर्धशतक की बदौलत 132 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 3207 रन बनाए हैं।
5- सरफराज खान
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स टीम की विकेटकीपिंग का जिम्मा सोपा गया था। हालांकि सरफराज खान का प्रदर्शन विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने चार मैच में सिर्फ 53 रन ही बनाए।
6- विवरांत शर्मा
Vivrant Sharma (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विवरांत शर्मा ने 3 मुकाबलों में 69 रन बनाए। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी टीम में शामिल किया था। सबसे खास बात यह है कि 69 और उन्होंने एक पारी में ही बनाए थे। उसके अलावा उन्हें बाकी दो मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
7- कमलेश नगरकोटी
Kamlesh Nagarkoti. (Photo Source: Instagram)
कमलेश नगरकोटी के साथ हमेशा ही चोट से लड़ते हुए देखा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल किया गया था लेकिन पीठ की चोट की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला। यही वजह थी कि आगामी संस्करण से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
8- मुरूगन अश्विन
Murugan Ashwin. (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग में मुरूगन अश्विन का भी काफी अनुभव हो चुका है। सबसे खास बात यह है कि मुरूगन अश्विन का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रहा है लेकिन उनपर आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।
9- संदीप वॉरियर
Sandeep Warrier. (Photo Source: Twitter)
संदीप वॉरियर ने केरल और तमिलनाडु के लिए 72 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 63 विकेट झटके है। यही नहीं उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच भी खेला है। हालांकि इस बार उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।
10- जोश हेजलवुड
Josh Hazlewood (Photo Source: Twitter)
IPL 2024 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने जोश हेजलवुड को रिलीज कर दिया था। तमाम लोग यह देखकर हैरान थे कि आखिर क्यों आरसीबी ने इस बेहतरीन खिलाड़ी को रिलीज किया। हालांकि जोश हेजलवुड नहीं यह बात पहले ही बता दी थी कि वो आईपीएल के पहले हाफ को मिस कर सकते हैं क्योंकि मई महीने में वो पिता बन सकते है। आरसीबी के अलावा किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई।
11- दुष्मंता चमीरा
Dushmantha Chameera. (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दुष्मंता चमीरा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 12 मैच में 17 विकेट झटके थे। हालांकि चोटिल होने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में वो अनसोल्वड गए। एशिया कप में भी चोटिल होने की वजह से दुष्मंता चमीरा भाग नहीं ले पाए। यही वजह है कि इस बार भी उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।