Jake Fraser-McGurk (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली टीम ने अपने घर में राजस्थान के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने चार ओवर में ही 59 रन बना लिए हैं। बता दें, इनफॉर्म बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। Jake Fraser-McGurk ने राजस्थान के खिलाफ 20 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
यही नहीं Jake ने आवेश खान के एक ही ओवर में कुल 28 जड़े। दिल्ली की पारी का चौथा ओवर लेकर आए आवेश खान की पहली तीन गेंद पर Jake Fraser-McGurk ने लगातार तीन चौके जड़े। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर युवा बल्लेबाज ने छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज ने चौका जड़ा और अंतिम गेंद पर उन्होंने फिर छक्का मारा। आवेश खान ने इस ओवर में काफी खराब गेंदबाजी की।
यह रही आवेश खान के ओवर की वीडियो हाइलाइट्स:
THE MADNESS OF JAKE FRASER MCGURK…!!!!!
He smashed 4,4,4,6,4,6 in an over against Avesh Khan – This is Brutal batting. 🔥 pic.twitter.com/Z3RwCCDiA6
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 7, 2024
Jake का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने लगातार आक्रामक बल्लेबाजी की है और दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई है। अगर दिल्ली को इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें राजस्थान के खिलाफ मैच को जीतना होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली के इस समय 10 अंक है और आईपीएल 2024 के अंक तालिका में टीम 6वें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 16 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।