MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कल 19 अप्रैल को आईपीएल 2024 के मैच 34 में रंग जमाते हुए नजर आए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एकाना क्रिकेट स्टेडियम की स्लो पिच पर धोनी ने पारी के अंत में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28* रनों की तूफानी पारी खेली थी।
धोनी की इस पारी की बदौलत ही चेन्नई लखनऊ के सामने जीत के लिए 177 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर रखने में कामयाब रही थी। दूसरी ओर, अब धोनी की इस कमाल की पारी पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टाॅम मूडी (Tom Moody) का बड़ा बयान सामने आया है। मूडी ने कहा है कि धोनी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट और भूखे नजर आ रहे हैं।
एमएस धोनी की तारीफ करते हुए टाॅम मूडी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि LSG के खिलाफ एमएस धोनी की इस कमाल की पारी के बाद टाॅम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- 42 साल की उम्र में भी वह (धोनी) अभी भी बहुत फिट, फोकस्ड और भूखा नजर आ रहा है। हालांकि, पहेली ये है कि वह आईपीएल में आने से पहले किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेलता है। इस चीज के बावजूद मैदान पर वापिस आना कठिन है और अचानक से उनसे हाई लेवल का प्रदर्शन करने की उम्मीद करना लगभग असंभव है।
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोईन अली ने 30 रन बनाए, तो रवींद्र जडेजा 57* और एमएस धोनी 28* रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके बाद लखनऊ ने चेन्नई से मिले 177 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। LSG के लिए क्विंटन डिकाॅक ने 54 और केएल राहुल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया।