SRH vs MI (Photo Source: IPL Official Website)
IPL 2024, SRH vs MI: आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो आईपीएल इतिहास का हाईस्ट टोटल है। मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई, और सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रनों से जीत दर्ज की।
SRH vs MI: बल्लेबाजों ने की धुआंधार बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद को मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल पांचवें ओवर में 11 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के खिलाफ आउट हुए थे। पारी के दूसरे ओवर में टिम डेविड ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ा था, जो मुंबई इंडियंस के ऊपर भारी पड़ा।
ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में पहले अर्धशतक पूरा किया। फिर 24 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने फिर शानदार खेल दिखाते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक ठोका। अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज है। अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली।
एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने भी अपना कमाल दिखाया। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एडेन मार्करम ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के सारे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया।
पैट कमिंस ने की शानदार गेंदबाजी
SRH vs MI, रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम को आक्रमक शुरूआत दिलाने के इरादे से उतरे थे, लेकिन टीम को पहला झटका 56 के स्कोर पर लगा। ईशान किशन चौथे ओवर में 13 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर शाहबाज अहमद के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद अगले ही ओवर में रोहित शर्मा पैट कमिंस के खिलाफ विकेट गंवा बैठे।
रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। नमन धीर 14 गेंदों में 30 रन की पारी खेल 11वें ओवर में जयदेव उनादकट के खिलाफ आउट हो गए। तिलक वर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 15वें ओवर में पैट कमिंस के खिलाफ आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।
हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं टिम डेविड ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की नाबाद पारी खेली। 278 रनों की पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 246 रन ही बना पाई और हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं जयदेव उनादकट के नाम 2 और शाहबाज अहमद के नाम 1 विकेट शामिल रहा।
SRH vs MI: मुंबई इंडियंस की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
2 consecutive loses for @mipaltan 😂🤣😂🤣😂.
Main culprit of this match is hardik pandya.🤡
We won Rohit sharma nation🔥.#SRHvsMi pic.twitter.com/LVP984RSi3— Ankit Jangir🇮🇳 (@ja63385761) March 27, 2024
#RohitSharma𓃵 #SRHvMI #SRHvsMi #IPLUpdate #IPLT20 https://t.co/VThx2eY2yt
— aapka padosi (@padosiii) March 27, 2024
What a superb match
Really enjoyed it 🔥💯
A good lesson for mumbai management #IPLUpdate #IPL2024
#IPLonJioCinema #RohitSharma#MIvsSRH #Hyderabad #HardikPandya#Hitman #uppal #SRHvsMI#Rohit #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/sq0Frq2YgS— Pritish Bali (@skull_88888) March 27, 2024
BKL Chappri 😡👊#Hardik #HardikPandya #SRHvsMi pic.twitter.com/LEXcmDsCcx
— Niraj (@TheMSDians) March 27, 2024
Mumbai Mai Rohit ki capacity ki Kami mehsoos Hui hardik pandya is undeserving that ro-hit #srhvsmi#RohitSharma𓃵 #HardikPandya
— Aman Bhardwaj (@acousticClashTV) March 27, 2024
What kind of a match this was.
SRH – 277
MI – 246Run fest in Hyderabad 🥵🥵 Unbelievable match this was CRAZY 🤯#SRHvsMi #SRHvsMi pic.twitter.com/HQBFT3ab0N
— 🅰🅻🅻🆈 (@_Alisha_111) March 27, 2024
Summary of MI bowling line up today 🤣🤣🤣🤣#SRHvsMi#srhvsmi pic.twitter.com/2PkWhh3Kbq
— Avani Singh (@Avani_singh21) March 27, 2024