Harshal Patel. (Photo Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मिनी-ऑक्शन से पहले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को रिलीज कर दिया है। आपको बता दें, हर्षल पटेल (Harshal Patel) 26 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिलीज किए गए 11 खिलाड़ियों में से एक थे।
भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। जिसके बाद RCB ने आईपीएल 2022 की नीलामी में ₹10.75 करोड़ खर्च किए और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की साइन किया और उन्होंने उस सीजन में 19 विकेट लिए थे।
RCB ने Harshal Patel को दिखाया बाहर का रास्ता
जिसके बावजूद, फ्रेंचाइजी ने हर्षल पटेल को रिटेन किया, लेकिन वह आईपीएल 2023 में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, और 9.66 की इकॉनमी रेट के साथ केवल 14 विकेट लिए। नतीजन, RCB ने उन्हें आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया।
यहां पढ़िए: IPL 2024: अपनी टीम RCB को लेकर काफी चिंतित हैं एबी डिविलियर्स, दिया बड़ा बयान
जिसके बावजूद हर्षल पटेल 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी-ऑक्शन में बहुत सारे खरीदारों को आकर्षित करेंगे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) शामिल हैं।
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
CSK ready to take on RCB. (Image Source: CSK Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने अधिकांश मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी और पिछले कुछ वर्षों में चेपॉक स्टेडियम में स्पिनरों को मदद करने वाली धीमी पिचें रही हैं। ऐसे में, हर्षल पटेल अपनी विविधताओं के साथ एमएस धोनी की अगुआई वाली CSK के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
यहां पढ़िए: तीन खिलाड़ी जिनको CSK ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले किया रिलीज और मुंबई इंडियंस इनको कर सकता है अपनी टीम में शामिल
दीपक चाहर आम तौर पर पावरप्ले ओवरों में नई गेंद के साथ CSK को विकेट दिलाते हैं और डेथ ओवरों में मथीशा पथिराना एक अच्छे विकल्प के रूप में उभरे हैं। हर्षल के टीम में शामिल होने से CSK के पास आगे चलकर एक बेहतरीन और संतुलित गेंदबाजी अटैक होगा।
2. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
Kolkata Knight Riders (Photo Source: BCCI/IPL)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लॉकी फर्ग्यूसन और शार्दुल ठाकुर सहित लगभग अपने पूरे तेज गेंदबाजी अटैक को रिलीज करके अपने पर्स को बड़ा कर लिया। इन दोनों के अलावा, टिम साउदी, उमेश यादव और डेविड विसे को भी रिलीज कर दिया है।
यहां पढ़िए: IPL 2024: हार्दिक पांड्या से पहले इस खिलाड़ी के लिए मुंहमांगी कीमत देने तैयार थी मुंबई इंडियंस, लेकिन नहीं हो पाया था सौदा! अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
अपने तेज गेंबाजी अटैक को फिर से मजबूत करने के लिए KKR तेज गेंदबाजों का एक नया सेट साइन करने के लिए बेहत होगी। अगर वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो ईडन गार्डन्स की पिच नीची और धीमी थी और KKR के पास पहले से ही अपनी टीम में शीर्ष स्पिनर हैं। इसलिए हर्षल पटेल उनके लिए तेज गेंबाजी विभाग में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
3. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
Delhi Capitals. (Image Source: IPL-BCCI)
आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अब आगामी मिनी-ऑक्शन में ₹28.95 करोड़ के बजट में नौ खाली स्थानों को भरना है।
यहां पढ़िए: एबी डिविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बताया दगाबाज, 2010 का किस्सा सुन हैरान रह जाएंगे आप
हर्षल पटेल पहले भी DC के लिए खेल चुके हैं और वह एक बार फिर उन्हें टीम में शामिल करना चाहेंगे। बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर रन बटोरे थे। इसलिए, दिल्ली को ऐसा गेंदबाज चाहिए जो अपनी विविधता से बल्लेबाजों को परेशान कर सके, और हर्षल एक अच्छे विकल्प होंगे।