BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: 3 प्लेयर जो CSK में कर सकते हैं डेवोन कॉनवे को रिप्लेस, एक तो 160 की स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

IPL 2024: 3 प्लेयर जो CSK में कर सकते हैं डेवोन कॉनवे को रिप्लेस, एक तो 160 की स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

IPL 2024: 3 प्लेयर जो CSK में कर सकते हैं डेवोन कॉनवे को रिप्लेस, एक तो 160 की स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरू होने पहले CSK की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार प्लेयर डेवोन कॉनवे चोट की वजह से आधे सीजन से बाहर हो गए हैं। दरअसल कॉनवे को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में चोट लगी थी, जिस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

हालांकि, मेडिकल टीम की आगे की जांच और सलाह के बाद, अब यह फैसला लिया गया है कि 32 वर्षीय कॉनवे को सर्जरी की जरूरत है। ऐसे में अब अगर कॉनवे सर्जरी करवाते हैं तो वो लगभग दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे। कॉनवे के बाहर होने से IPL 2024 से पहले CSK की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ऐसे में CSK को डेवोन कॉनवे का  परफेक्ट रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। इस लेख में हम उन तीन प्लेयर्स के बारे में बात करेंगे जो इस सीजन डेवोन कॉनवे को रिप्लेस कर सकते हैं।

तीन प्लेयर्स जो IPL 2024 में डेवोन कॉनवे को रिप्लेस कर सकते हैं (Three Players Who Can Replace Devon Conway In IPL 2024)

1 फिन एलन (न्यूजीलैंड)

Finn Allen (Photo Source: Twitter)

फिन एलन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज हैं और T20Is के स्पेशलिस्ट प्लेयर हैं। ICC टी20 रैंकिंग में एलन इस वक्त आठवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 जब T20I सीरीज खेली गई थी उसमें फिन एलन शानदार फॉर्म में थे। एलन IPL 2022 में RCB का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में CSK फिन एलन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

2 फिल साल्ट (इंग्लैंड)

Phil Salt (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के धाकड बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ICC T20I रैंकिंग में साल्ट इस वक्त नंबर 2 पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेले गए टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने लगातार दो शतक लगाए थे। ऐसे में CSK उनको भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है। साल्ट आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 218 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था।

3) ल्यूस डू प्लूय (दक्षिण अफ्रीका)\

Leus DU PLOOY (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर ल्यूस डू प्लूय हाल ही में खेले गए SA20 में शानदार फॉर्म में थे। पूरे सीजन में उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए कुल 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 37.70 की औसत और 159.07 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल तीन अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन रहा था। उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए CSK उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

Exit mobile version