Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: 3 प्लेयर जो आज के CSK vs RCB मैच में सबसे अधिक रन बना सकते हैं

IPL 2024 3 प्लेयर जो आज के CSK vs RCB मैच में सबसे अधिक रन बना सकते हैं
RCB vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शुक्रवार, 22 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 के ओपनर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। हालांकि, उसमें से सबसे बड़ा बदलाव कल (21 मार्च) को आया, जब एमएस धोनी ने CSK की कप्तानी जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी।

आरसीबी के सभी फैंस की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो दो महीने के ब्रेक के बाद एक्शन में लौट रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स, जो पिछले साल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रहे थे। इस सीजन में अपने ट्रॉफी सूखे को समाप्त करने के लिए पहले गेम से पूरी ताकत झोंकना चाहेंगे। हालांकि दोनों टीमें IPL 2024 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, इसी वजह से प्लेयर्स पर इस मैच को लेकर काफी दबाव होगा। इसी बीच हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो IPL 2024 में आज के CSK vs RCB मैच में सबसे अधिक रन बना सकते हैं।

IPL 2024: 3 players who could score the most runs in CSK vs RCB match (3 प्लेयर जो आज के CSK vs RCB मैच में सबसे अधिक रन बना सकते हैं)

1) विराट कोहली

लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे RCB के पूर्व कप्तान नेट्स सेशन और ट्रेनिंग के दौरान काफी तरोताजा दिख रहे हैं। आरसीबी के ट्रेनिंग सेशन से जो भी बल्लेबाजी वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं उनमें विराट कोहली अच्छे टच में दिख रहे हैं।

कोहली पहले दिन से ही टूर्नामेंट में रन बनाने की कोशिश करेंगे। यदि वह क्रीज पर एक बार सेट हो जाते हैं, तो फैंस एक बार फिर उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे। विराट टूर्नामेंट के इतिहास में 37.25 की औसत से 7,263 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इस दौरान उन्होंने सात शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं।

2) रुतुराज गायकवाड़

CSK के नवनियुक्त कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। पिछले तीन सीजन में वह CSK के यकीनन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने 46 मैचों में एक शतक और 11 अर्धशतक सहित 1,593 रन बनाए हैं।

गायकवाड़ अच्छी कप्तानी की शुरुआत करने और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे। दाएं हाथ का बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अगर वह पावरप्ले के ओवरों में क्रीज पर सेट हो जाते है, तो वो एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।

3) फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान चेपॉक में खेलेंगे, लेकिन इस बार वह RCB का प्रतिनिधित्व करेंगे। फाफ डु प्लेसिस के पास इस मैदान पर CSK के लिए खेलते हुए कुछ अच्छी यादें हैं। डु प्लेसिस एक बार फिर इस मैदान पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए RCB को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए पिछले साल का सीजन शानदार रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे और डु प्लेसिस इसे दोहराने की कोशिश करेंगे।

আরো ताजा खबर

नए खिलाड़ियों के साथ नए मिशन की तैयारियां हुई शुरू, मैदान में Punjab Kings के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

(Image Credit- Instagram)Punjab Kings हर साल स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, लेकिन फिर भी ये टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार पंजाब...

हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में हेड कोच का पद संभाला था।...

09 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Punjab Kings Players, Suryakumar Yadavm Virat Kohli, Gautam Gambhir (Photo Source: X)1. हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी हाल में...

मुझे ऐसा लगता है कि Sam Kontas…: पूर्व खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

Sam Kontas (Pic Source-X)भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा खिलाड़ी Sam Kontas की एंट्री हुई थी। मेलबर्न में खेले गए...