Punjab Kings & Brad Haddin (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024 में पंजाब किंग्स का सफर अब तक मिला-जुला रहा है। अंक तालिका में टीम 4 मैचों में 2 जीत और 4 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। पंजाब अगला मुकाबला 9 अप्रैल को होमग्राउंड मुल्लानपुर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
यह इस सीजन होमग्राउंड मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स का दूसरा मुकाबला है। पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने होमग्राउंड में दूसरे मुकाबले से पहले खुशी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है।
लाइट्स के नीचे हम एनर्जी को और भी अधिक महसूस कर सकते हैं- ब्रैड हैडिन
पंजाब किंग्स ने इस सीजन होमग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी, जो दिन का मुकाबला था। ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) का कहना है कि खिलाड़ी अब रात में लाइट्स के नीचे खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
ब्रैड हैडिन ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए रोमांचक है। हमने पहले भी यहां एक मैच खेला है, लेकिन वह एक दिन का खेल था। यह हमारे लिए पहली बार यहां लाइट्स में खेलने का मौका है। खिलाड़ी उत्साहित हैं, पिछली बार भीड़ शानदार थी और लाइट्स के नीचे हम एनर्जी को और भी अधिक महसूस कर सकते हैं, तो यह बहुत खास होगा।’
इस पिच को हम अन्य लोगों से बेहतर समझते हैं- ब्रैड हैडिन
पंजाब किंग्स अगले चार मैच मुल्लानपुर में खेलेगी, घरेलू मैदान में खेलने का टीम को फायदा मिलेगा। ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) का मानना है कि होमग्राउंड में अगले चार मुकाबले होने से टीम को पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिलेगा।
ब्रैड हैडिन ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बहुत लकी हैं। अब हमारे पास ऐसी सतह पर चार गेम खेलने का मौका है जिसे हम अन्य लोगों से बेहतर समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे हमें पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिल सकता है।’