Gujrat Titans (Pic Source-Twitter)
IPL 2024 मार्च में भारत में खेला जाएगा। दुनिया के इस बहुचर्चित लीग के लिए फैंस के बीच उत्साह अभी से देखते बन रहा है। सभी फेंच्राइजियों को आज (26 नवंबर) को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी थी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने पिछले दो सीजनों में शानदार खेल दिखाया है। पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बनी फिर दूसरे सीजन टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन टीम को फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 में से 10 मुकाबले जीते और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जगह बनाई थी। रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले ही चर्चा थी कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के लिए गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ देंगे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
आईपीएल 2021 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया था जिसके बाद पिछले दो सीजनों से हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन कर लिया है, और पांड्या आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस ने IPL 2024 ऑक्शन से पहले किन खिलाड़ियों को रिटेन और किन्हें रिलीज किया है, देखें पूरी लिस्ट-
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
खिलाड़ी का नाम
रोल
डेविड मिलर
बल्लेबाज
शुभमन गिल
बल्लेबाज
मैथ्यू वेड
विकेटकीपर व बल्लेबाज
रिद्धिमान साहा
विकेटकीपर व बल्लेबाज
केन विलियम्सन
बल्लेबाज
हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर
अभिनव मनोहर
ऑलराउंडर
साई सुदर्शन
बल्लेबाज
दर्शन नालकंडे
गेंदबाज
विजय शंकर
ऑलराउंडर
जयंत यादव
ऑलराउंडर
राहुल तेवतिया
ऑलराउंडर
मोहम्मद शमी
गेंदबाज
नूर अहमद
गेंदबाज
साई किशोर
गेंदबाज
राशिद खान
गेंदबाज
जोशुआ लिटिल
गेंदबाज
मोहित शर्मा
गेंदबाज
यह भी पढ़े- IPL 2024: मनीश पांडे से लेकर राइली रूसो तक, देखें Delhi Capitals ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
खिलाड़ी का नाम
रोल
यश दयाल
गेंदबाज
केएस भरत
विकेटकीपर व बल्लेबाज
शिवम मावी
गेंदबाज
उर्विल पटेल
विकेटकीपर व बल्लेबाज
प्रदीप सांगवान
गेंदबाज
ओडियन स्मिथ
गेंदबाज
अलजारी जोसेफ
गेंदबााज
दसुन शनाका
ऑलराउंडर