Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर MI ने की अब तक की सबसे बड़ी गलती, तीन पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला

IPL 2024 हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर MI ने की अब तक की सबसे बड़ी गलती तीन पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला

Hardik Pandya and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस मैनजमेंट ने बड़ी घोषणा करते हुए टीम में एक अहम बदलाव किया है। बता दें कि अब आईपीएल में मुंबई के लिए रोहित की बजाए हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जिन्हें हाल में ही मुंबई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था।

हालांकि, फ्रेंचाइजी के इस फैसले के पीछे क्या बड़ी वजह रही इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। तो वहीं हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाना भविष्य को देखते हुए एक अच्छा फैसला हो सकता है, लेकिन फिर भी कुछ कारण है जिसकी वजह से हार्दिक का कप्तान बनना टीम के लिए काम नहीं करेगा। तो आइए ऐसे ही तीन बड़े कारणों को जानते हैं-

1. हार्दिक का अनुभव

भले ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को दो आईपीएल में सीजन में लगातार फाइनल पहुंचाया हो, लेकिन अगर उनकी कप्तानी की तुलना रोहित शर्मा की जाए तो अभी उनका अनुभव रोहित से काफी कम है।

रोहित की आंकड़े कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के साथ मुंबई इंडियंस के लिए भी शानदार हैं। रोहित की ही कप्तानी में मुंबई ने 10 सीजन में कुल पांच बार खिताब को अपने नाम किया है। इसके अलावा साल 2013 में रोहित ने ही मुंबई को चैंपियन लीग टी20 का भी चैंपियन बनाया था।

2. आक्रामक शैली

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ उनकी कप्तानी में भी आक्रामक शैली नजर आती है। रोहित को कई बार आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए आक्रामक बल्लेबाजी के साथ आक्रामक कप्तानी करते हुए भी देखा गया है।

फिर चाहे वह आईपीएल 2020 के फाइनल में पहला ओवर जयंत यादव से करवाना हो या जसप्रीत बुमराह से पावरप्ले में तीन ओवर करवाना। कई बात तो रोहित को बुमराह के ओवर पहले 10 ओवर में भी करवाते हुए देखा गया है।

3. टीम में बढ़ सकती है आपसी फूट

गौरतलब है कि जब से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था, तब से जसप्रीत बुमराह कुछ सहज नजर नहीं आ रहे थे। पांड्या के ट्रेड के बाद बुमराह ने मुंबई को इंस्टाग्राम पर अनफोलो भी किया था और एक स्टोरी में उन्होंने कहा था कि कभी-कभी चुप रहना ही, सबसे बड़ा जबाव होता है।

तो वहीं अब जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया गया है, लेकिन टीम के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाने का विकल्प था, जिन्होंने हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या हार्दिक मुंबई फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा पाएंगे या नहीं? हालांकि, ये बात को निश्चित है कि टीम में आपसी कलह बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें-  बीसीसीआई करने जा रहा है MS Dhoni की जर्सी नंबर 7 को रिटायर, पढ़ें पूरी खबर

আরো ताजा खबर

OMG! Nitish Kumar Reddy के परिवार की इस तस्वीर को देख आपको रोना आ जाएगा

(Image Credit- Instagram) MCG का मैदान हमेशा के लिए Nitish Kumar Reddy को याद रहेगा, जहां इसी मैदान पर रेड्डी ने अपना डेब्यू टेस्ट शतक लगाया है। वहीं इस दौरान...

“आज का दिन बहुत खास है, उसने…”, बेटे के शतक के बाद नीतीश रेड्डी के पिता का बयान आया सामने

Nitish Kumar Reddy and his Father (Photo Source: Getty Images) पूरा क्रिकेट जगत इस वक्त नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर बातें कर रहा है। 21 वर्षीय बल्लेबाज ने मेलबर्न में...

IPL 2025 की नीलामी में मयंक अग्रवाल गए अनसोल्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ दिया मात्र 45 गेंदों में मैच विनिंग शतक

Mayank Agarwal (PIC Source-x) आज यानी 28 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज...

F1 ड्राइवर ऑस्कर पियास्ट्री ने भी उठाया बॉक्सिंग डे टेस्ट का लुफ्त, Buggy कैमरा को भी किया ड्राइव, देखें वीडियो

Oscar Piastri (Pic Source-X) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट के खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन के खेल...