आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मुंबई इंडियंस की कप्तानी है। मुंबई टीम ने अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके चलते मुंबई टीम और पांड्या को इस समय काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस पर पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय व्यक्त की है कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त करते समय “clarity in communication” की कमी दिखाई दी है। अगर सारी कम्यूनिकेशन ढंग से हुई होती तो आज हार्दिक पांड्या के प्रति फैंस के गुस्से से बचा जा सकता था। रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को शांत रहने और अपने प्रदर्शन से जवाब देने की भी सलाह दी।
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दी सलाह
रवि शास्त्री ने कहा, “यह कोई भारतीय टीम नहीं खेल रही है, यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट है। उन्होंने बहुत पैसा खर्च किया है। वे टीम के मालिक हैं और कप्तान नियुक्त करना उनका अधिकार है। मेरी राय में, अगर मुंबई टीम अपने कम्यूनिकेशन में क्लेरिटी रखती तो मामले को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।”
शास्त्री ने आगे कहा, ‘अगर आप हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना चाहते थे तो आपको कहना चाहिए था कि हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ले रहे हैं। रोहित शर्मा ने एक कप्तान के तौर पर बेहतरीन भूमिका निभाई है और ये हम सभी जानते हैं। हम चाहते हैं कि रोहित अगले तीन साल तक टीम को सफलतापूर्वक आगे ले जाने में हार्दिक की मदद करें।’
मुंबई इंडियंस की 3 लगातार हार पर रवि शास्त्री ने कही ये बात
हार्दिक की कप्तानी वाली टीम को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। शास्त्री ने इसपर कहा, ‘हार्दिक को मेरी सलाह होगी कि शांत रहें, धैर्य रखें, हर चीज को नजरअंदाज करें और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। मुंबई इंडियंस एक बेहतरीन टीम है और अगर उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली तो वे लगातार तीन-चार मैच जीत सकते हैं और फिर यह चर्चा अपने आप बंद हो जाएगी।’
मुंबई इंडियंस का अगला मैच 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। देखना है की हार्दिक आलोचनाओं का कैसे जवाब देते हैं।