Yuzvendra Chahal and Harshal Patel (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में हर्षल पटेल ने जैसे ही समीर रिजवी का कैच पकड़ा उन्होंने युजवेंद्र चहल के सेलिब्रेशन की तरह नकल उतारी। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा देखा गया था कि चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जैसे ही हैट्रिक ली वैसे ही उन्होंने एक पैर से स्लाइड मारी और बेहतरीन पोज दिया। कुछ ऐसा ही हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में भी किया।
जैसे ही हर्षल पटेल ने समीर रिजवी का कैच पकड़ा उन्हें युजवेंद्र चहल का पोज मारते हुए देखा गया। इसी को लेकर भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने हर्षल पटेल के इस पोस्ट की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘Elon Musk पाजी, हर्षल भाई पर कॉपीराइट लगाना है।’
यह रहा युजवेंद्र चहल का ट्वीट:
Dear @elonmusk paaji, Harshal bhai pe copyright lagana hai 😂🤣 pic.twitter.com/CUAeZd6uNa
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 1, 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर है।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने भी 9 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स आठवें पायदान पर है।
मैच की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा समीर रिजवी ने 21 रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे ने 29 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने हैं।