Faf du Plessis (Photo Source: BCCI/IPL)
आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बोर्ड पर लगाए थे। CSK को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने थे। वहीं RCB को चेन्नई को 200 रनों के अंदर रोकना था।
चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई। बेंगलुरु ने 27 रनों से मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कप्तानी पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद आरसीबी कप्तान का क्या कहना है आइए आपको बताते हैं-
Faf du Plessis ने खेली अर्धशतकीय पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। तीन ओवरों के बाद बारिश ने जरूर मैच में खलल डाला। लेकिन, फिर खेल वापस से शुरू होने के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और विराट कोहली अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई थी।
विराट कोहली 47 रन पर मिचेल सेंटनर के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे। फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 39 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। आरसीबी कप्तान ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह 13वें ओवर में विवादित अंदाज में रन-आउट हो गए थे।
होमग्राउंड में सीजन खत्म करने की खुशी है- फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी की जीत और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
“क्या रात थी! बहुत अच्छा माहौल था। होमग्राउंड में सीजन खत्म करने की खुशी है। बारिश हुई थी, और आप वह नमी नहीं चाहते हैं। यह रांची में पांचवें दिन का टेस्ट मैच जैसा लग रहा था। कई बल्लेबाजों ने योगदान दिया, मुझे वास्तव में गर्व है। हम 175 डिफेंड कर रहे थे [और न ही 201 और न ही 218] मैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड यश दयाल को देता हूं हूं। मैंने उनसे कहा कि इस विकेट पर पेस सबसे अच्छा विकल्प है। जब हम जीत नहीं रहे थे, तब भी हमारे पास फैंस थे, सभी को बहुत धन्यवाद। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि आप इसका आनंद लें।