Rajat Patidar (PIC SOURCE-X)
भारतीय बल्लेबाज रजट पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला कल 25 अप्रैल को जारी IPL 2024 के मैच नंबर 41 में जमकर आग उगला था। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए खेलते हुए पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी।
मुकाबले में पाटीदार ने हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। पाटीदार ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा पाटीदार की इस पारी ने आरसीबी की हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरी ओर, अब पाटीदार की इस पारी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का बड़ा बयान सामने आया है। जडेजा का कहना है कि अभी तक हमनें पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है।
रजत पाटीदार की पारी के मुरीद हुए अजय जडेजा
बता दें कि राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद, जियो सिनेमा पर एक चर्चा के दौरान अजय जडेजा ने कहा- उन्होंने (रजट पाटीदार) ने आरसीबी की पारी के दौरान 11वें ओवर में 4 छक्के लगाए। खिलाड़ी सामान्य तौर पर इस गति से नहीं खेलते हैं।
कुछ साल पहले जब आरसीबी नाॅकआउट में पहुंची थी तो पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई थी। पाटीदार ने यह भूमिका फिर निभाई और आरसीबी की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट आई। आरसीबी ने उनपर विश्वास दिखाया था, और उसने आज उस विश्वास को चुका दिया है।
जडेजा ने आगे कहा- जब वह इस तरह का क्रिकेट खेलेगा तो भले ही उनके साथ विराट कोहली हो या फाफ डु प्लेसिस, चीजें दोनों के लिए आसान होने वाली हैं। वह गेम को कंट्रोल करता है। 20 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलना, जबकि आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक 13 गेंदों में है।
यह दर्शाता है कि वह कितने काबिल बल्लेबाज हैं। हमने अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है। वह एक शानदार खिलाड़ी है जो यहां से और आगे बढ़ेगा।