BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 से बाहर होने के बाद RCB और उनके फैंस की श्रीकांत ने की जमकर आलोचना, कही ये बड़ी बात

IPL 2024 से बाहर होने के बाद RCB और उनके फैंस की श्रीकांत ने की जमकर आलोचना, कही ये बड़ी बात

IPL 2024 से बाहर होने के बाद RCB और उनके फैंस की श्रीकांत ने की जमकर आलोचना, कही ये बड़ी बात

Kris Srikkanth (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 में लगातार 6 मैच जीतकर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, जीत के मूमेंटम को आरसीबी प्लेऑफ में जारी नहीं रख पाई, और एलिमिनेटर मैच में वह संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान राॅयल्स से 4 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

लेकिन एलिमिनेटर मैच में जगह बनाने से पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, और जीत हासिल की थी। हालांकि, आरसीबी की इस जीत के बाद उसके फैंस की सीएसके फैंस के साथ बदसलूकी और गुंडागर्दी की कुछ वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुई थी।

इन वीडियो के वायरल होने के बाद आरसीबी फैंस की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली थी। हालांकि, अब इस आलोचना में नया नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सेलेक्टर रहे के श्रीकांत (K Srikkanth) का जुड़ गया है।

आरसीबी फैंस पर जमकर बरसे श्रीकांत

बता दें कि आरसीबी के एलिमिनेटर मैच में बाहर होने के बाद 64 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- जीवन में जब आप अच्छा कर रहे हों तो अपना मुंह बंद रखें और चलते रहें, जब आप किसी काम को लेकर शोर मचाते हैं तो आप वह काम नहीं कर सकते।

वे अनावश्यक वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बहुत अधिक दिखावा कर रहे थे (सीएसके के खिलाफ जीत के बाद)। इसीलिए अश्विन सामने आए और उन्होंने आरसीबी फैंस की आलोचना की। इसलिए क्रिकेट में आपको अपना मुंह बंद करके, बस खेलने की जरूरत है।

श्रीकांत ने आगे कहा- यदि आप अच्छा खेलकर मैच जीते तो बधाई, और यदि आपने खराब खेला है तो आलोचना स्वीकार करें, लेकिन आपको अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए। आरसीबी फैंस को आक्रामकता नहीं दिखानी चाहिए। इन्होंने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, लेकिन फिर वे बाहर हो गए।

Exit mobile version