Shivam Dube (Photo Source: X/Twitter)
रणजी ट्रॉफी 2024 में एलीट ग्रुप बी के लीडर मुंबई शुक्रवार, 9 फरवरी से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने आगामी छठे दौर के मुकाबले के लिए शिवम दुबे को आराम देगा। ऐसा कहा जा रहा है कि, ऑलराउंडर अपने पैरों में जकड़न से जूझ रहा है। वो असम के खिलाफ अंतिम लीग-चरण मैच के साथ-साथ उसके बाद के नॉकआउट मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।
दुबे ने अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में ईडन गार्डन्स में बंगाल पर पारी की जीत में मुंबई टीम का नेतृत्व किया था। एक समय मेहमान टीम का स्कोर 87/4 था। तब उन्होंने जवाबी हमला करते हुए 73 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। दुबे ने गेंद से भी कमाल किया और दो विकेट लिए, जबकि उन्होंने दोनों पारियों में कुल 22 ओवर गेंदबाजी की।
शिवम दुबे को लेकर मुंबई के चीफ सेलेक्टर दिया बड़ा बयान
मुंबई के चीफ सेलेक्टर राजू कुलकर्णी ने कहा कि दुबे को आराम देने का फैसला सिर्फ एक एहतियाती कदम है। उन्होंने कहा कि, “शिवम को आराम दिया गया है क्योंकि वह अपने पैरों में कुछ जकड़न का सामना कर रहा है। यह सिर्फ एक एहतियाती कदम है क्योंकि हमारे आखिरी लीग मैच और नॉकआउट मैचों के बीच शायद ही कोई अंतर होगा। वह असम के खिलाफ और फिर नॉकआउट में खेलेंगे।
हालांकि आगामी मुकाबले में टीम दुबे के बिना उतरेगी, लेकिन शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी की वापसी से उन्हें मजबूती मिलेगी। वहीं मुंबई की टीम ठाकुर के फिटनेस मंजूरी का इंतजार कर रहे थे, शार्दुल आखिरी बार दिसंबर 2023 में भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे। ऑलराउंडर टखने की चोट से जूझ रहे थे और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम द्वारा दो सप्ताह के आराम की सलाह दी गई थी।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से संघर्ष कर रहे रहाणे हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बंगाल के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। अब वह टीम में लौट आए हैं और वो चाहेंगे की टीम की कप्तानी करते हुए रन बनाने की कोशिश करेंगे। अनुभवी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में अब तक पांच पारियों में केवल 33 रन बनाए हैं।