Suryakumar Yadav and Mark Boucher (Image Source: BCCI-IPL)
IPL 2024 के शुरू होने में अब महज 3 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही हार्दिक पांड्या की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसी खबर आ रही है कि, सूर्यकुमार यादव 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के IPL 2024 सीज़न के ओपनर के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे।
गौरतलब है कि , नंबर 1 T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण कई महीनों से मैदान से दूर हैं। वह दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे। वहां उनके टखने में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने जनवरी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी। तब से वह फिटनेस हासिल करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव को लेकर हेड कोच मार्क बाउचर ने दिया बड़ा बयान
इसी बीच मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव की चोट पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि, ”हम बीसीसीआई से सूर्यकुमार पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हम हमेशा फिटनेस के मुद्दों से घिरे रहे हैं लेकिन हमारे पास एक वर्ल्ड क्लास मेडिकल टीम है। हम फिटनेस के चलते एक या दो प्लेयर खो सकते हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।”
गौरतलब है कि सूर्या सर्जरी से पहले टखने की चोट के कारण एनसीए में रिहैब कर रहे थे और उन्होंने स्पोर्ट्स हॉर्निया की सर्जरी के बाद इसे जारी रखना। चोट लगने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की और भारत को 4-1 से दमदार जीत दिलाई। उन्होंने इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी बागडोर संभाली। यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
सूर्या पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कई मुकाबलों में मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई है। अगर ऐसे में SKY कुछ मैचों के लिए भी टीम से बाहर होते हैं तो यह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।