MI (Pic Source-X)
6 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने काफी अच्छी साझेदारी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच खत्म होने के बाद तिलक वर्मा ने अपनी और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी को लेकर बड़ा खुलासा किया। बता दें, मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 174 रनों की जरूरत थी और उन्होंने एक समय अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट मात्र 31 रन पर ही खो दिए थे। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए 143 रनों की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच विनिंग शतक जड़ा जबकि तिलक वर्मा ने 37 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
मैच खत्म होने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि, ‘मानसिक रूप से हम एक दूसरे को चुनौती दे रहे थे और इसे टेस्ट की तरह खेल रहे थे। मैं परिस्थिति के तहत खेलना चाहता था। मुझे सिर्फ सीधे बल्ले से खेलना था और रन बनाने थे।’
सूर्यकुमार यादव इस शतक के हकदार थे
तिलक वर्मा ने आगे कहा कि, ‘इसके बाद आपने देखा सूर्या भाई का शो। उस समय सूर्यकुमार यादव काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उन्हें यह शतक पूरा करना जरूरी था और इसीलिए मैंने उन्हें स्ट्राइक दी। ऐसा कुछ भी नहीं था कि हमें कोई चोट लगी थी या कुछ और बात थी।’
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में 8 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ चुकी है। उन्होंने अभी तक 12 मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम 12 अंकों के साथ आईपीएल 2024 के अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।