KKR (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 235 रन बनाए। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया।
बता दें, कोलकाता ने लखनऊ के खिलाफ शुरुआत काफी अच्छी की और फिल साल्ट और सुनील नारायण के बीच पहला विकेट के लिए 61 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। फिल साल्ट ने लखनऊ के खिलाफ 14 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। वहीं सुनील नारायण ने पहला विकेट गिरने के बावजूद आक्रामक शॉट्स खेले और 32 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली।
सुनील नारायण ने लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सुनील नारायण के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए जबकि युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने 26 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रमनदीप सिंह ने 25* रनों का योगदान दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने एक-एक किट अपने नाम किया। युद्धवीर सिंह चरक ने भी एक विकेट हासिल किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतने के लिए 236 रनों की जरूरत है
बता दें, अगर लखनऊ को कोलकाता के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 236 रन बनाने होंगे। स्कोर काफी बड़ा है लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वो भी इस मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेंगे।
आईपीएल 2024 की अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंकों के साथ चौथे पायदान में है।