Sai Sudharshan (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है और गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत की है।
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। बता दें, साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
अपनी इसी पारी के दौरान साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। साई सुदर्शन ने मात्र 25 पारी में 1000 आईपीएल रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 31 पारी में हासिल की थी। बता दें, साई सुदर्शन ने इस शतक से पहले सात अर्धशतक आईपीएल में जड़े हुए हैं। सबसे तेज 1000 रन आईपीएल पूरा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में साई सुदर्शन तीसरे पायदान पर हैं। शॉन मार्श ने यह उपलब्धि 21 पारी में हासिल की थी जबकि लेंडल सिमंस ने 23 पारी में 1000 आईपीएल रन बनाए थे।
साई सुदर्शन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल ने भी जड़ा शतक
साई सुदर्शन के अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। उन्होंने इस मैच में 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। गुजरात टाइटंस ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। डेविड मिलर ने 16* रनों का योगदान दिया।
चेन्नई को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 232 रन बनाने होंगे। हालांकि उनकी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई है। टीम में भी भी ऐसे कई खिलाड़ी है जो अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं। फिलहाल इस मैच में गुजरात टाइटंस ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है।