Sai Sudharshan (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब साबित हुआ है और गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत की है।
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। साई सुदर्शन की इसी पारी की वजह से गुजरात टाइटंस इस समय चेन्नई के खिलाफ काफी अच्छी स्थिति में है।
साई सुदर्शन ने इस मैच की अपनी पहली ही गेंद से तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पावरप्ले में भी काफी तेजी से रन बनाए और गिल का भी काफी अच्छी तरह से दिया।
गुजरात टाइटंस के लिए चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मैच को जीतना है बेहद जरूरी
बता दें, गुजरात टाइटंस के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। साई सुदर्शन के अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए शतक जड़ा। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने गुजरात की ओर से पहले विकेट के लिए 210 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
चेन्नई के सभी गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ काफी खराब गेंदबाजी की। अगर उन्हें इस मैच को जितना है तो गुजरात के खिलाफ टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा। फिलहाल मेजबान गुजरात टाइटंस चेन्नई के खिलाफ मैच में आगे है।