Bhuvneshwar Kumar
आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में साल 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। गौरतलब है कि टीम ने 30.80 करोड़ रुपए खर्च कर ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और वानिंदु हसरंगा जैसे शानदार मैच विनर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
हालांकि, ऑरेंज आर्मी आईपीएल के पिछले तीन सीजन में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। तीनों ही विभाग (फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। हालांकि, आगामी सीजन में टीम के बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो कुछ ही समय में गेम की दिशा तय कर सकते हैं।
लेकिन वहीं पिछले सीजन में टीम की सबसे बड़ी परेशानी गेंदबाजी के रूप में सामने आई थी, जिसके लिए हैदराबाद ने इस बार हसरंगा जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं टीम के ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में जिनपर आगामी सीजन के दौरान फैंस की नजर रहने वाली है।
इन तीन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर
3. मयंक मारकंडे
लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में औसत रहा था। इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में 7.89 की औसत से कुल 12 विकेट ही अपने नाम किए थे। टीम की गेंदबाजी में खराब समय के दौरान मारकंडे कुछ शानदार स्पैल फेंकते हुए नजर आए थे।
तो वहीं आगामी आईपीएल सीजन में 26 वर्षीय गेंदबाज पर क्रिकेट फैंस की नजर रहने वाली है। हाल में ही मारंकडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2023.24 और विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
2. भुवनेश्वर कुमार
Bhuvneshwar Kumar
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद, अब तक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, आगामी आईपीएल सीजन के दौरान भुवी पर क्रिकेट जगत की निगाहें रहने वाली है।
पिछले आईपीएल सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, इस दौरान उनकी इकोनाॅमी चिंता का विषय थी। लेकिन हाल में ही 34 वर्षीय गेंदबाज ने विजय हजारे ट्राॅफी 2023.-24 में यूपी के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन पर यूपी के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं।
1. पैट कमिंस
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज व कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने रिकाॅर्ड 20.50 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर टीम के साथ जोड़ा था। वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे।
तो वहीं कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम किया था। इस लिहाज से आईपीएल के 17वें सीजन में क्रिकेट फैंस के साथ हैदराबाद मैनेजमेंट की नजर भी कमिंस की गेंदबाजी पर रहने वाली हैं। हालांकि, कमिंस अभी तक आईपीएल में खेले गए 42 मैचों में सिर्फ 45 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं।
खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में ये तीन गेंदबाज सनराइरजर्स हैदराबाद के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?