BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: संजय मांजरेकर ने आईपीएल का पहला मैच “धोनी बनाम विराट” कराने के BCCI के फैसले पर उठाया सवाल

IPL 2024: संजय मांजरेकर ने आईपीएल का पहला मैच “धोनी बनाम विराट” कराने के BCCI के फैसले पर उठाया सवाल

IPL 2024: संजय मांजरेकर ने आईपीएल का पहला मैच “धोनी बनाम विराट” कराने के BCCI के फैसले पर उठाया सवाल

CSK vs RCB and Sanjay Manjrekar. (Image Source: X)

Indian Premier League 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के शेड्यूल को लेकर निराशा जाहिर की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 फरवरी को आगामी आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्तों के शेड्यूल की घोषणा की। इस दौरान सभी दस टीमें 21 मैच खेलेंगी, जिसमें एक फ्रेंचाइजी को न्यूनतम 3 मैच और अधिकतम 5 मैच मिलेंगे। हालांकि, BCCI ने इस सीजन में एक बदलाव किया है, और जिससे संजय मांजरेकर खुश नहीं हैं।

CSK vs RCB आईपीएल 2024 ओपनर से खुश नहीं हैं Sanjay Manjrekar

दरअसल, आगामी आईपीएल 2024 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच भिड़ंत के साथ हो रहा है, जबकि ट्रेडिशन के अनुसार पिछले सीजन की रनर-अप गुजरात टाइटंस (GT) के साथ होना चाहिए था।

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि चैंपियंस को पहला मैच खेलना चाहिए और CSK पहले गेम की हकदार है। मुझे लगता है कि पिछले साल के फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस को इस सीजन का पहला मैच CSK के खिलाफ खेलना चाहिए था और यह आइडियल होता। लेकिन शायद इस बार बदलाव करने का एक अच्छा कारण होगा।”

‘यह धोनी बनाम विराट है’

इस बीच, क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि आगामी आईपीएल 2024 का पहला मैच CSK और RCB फ्रेंचाइजियों के बजाय भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार्स के बीच होगा, क्योंकि दोनों टीमों के पास स्टार-स्टडेड लाइनअप को है।

RCB के लिए विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल सबसे बड़े नामों में शामिल हैं, जबकि CSK के पास एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और दीपक चाहर जैसे शानदार खिलाड़ी हैं।

संजय मांजरेकर ने अंत में कहा: “अभी आप जो देख रहे हैं वह फ्रेंचाइजी से ज्यादा सुपरस्टार्स की भिड़ंत है, यह धोनी बनाम विराट है, है ना?”

Exit mobile version