Shubman Gill & Sai Sudharshan (Photo Source: BCCI/IPL)
आज यानी 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की।
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। जहां एक तरफ कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए वहीं साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में पांच चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले ही गेंद से चेन्नई के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। गिल और साई सुदर्शन ने लगातार आक्रामक शॉट्स खेले और चेन्नई के ऊपर दबाव बनाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से चेन्नई गुजरात के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वापसी नहीं कर पाया। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी। यही साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही।
गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ मैच जीता
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात की जाए तो टीम को यह मैच जीतने के लिए 232 रन बनाने थे लेकिन वो 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाए। टीम की ओर से मोईन अली ने 36 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि Daryl Mitchell ने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों का योगदान दिया।
हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी चेन्नई को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इन दोनों के अलावा शिवम दुबे ने 21 रन बनाए जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 26* रनों की विस्फोटक पारी खेली। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि राशिद खान ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव और संदीप वॉरियर ने एक-एक विकेट हासिल किया। गुजरात ने इस मैच को 35 रनों से जीता।