MS Dhoni Suresh Raina (Photo Source: X/Twitter)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल खिताब जीताया है। धोनी 15वीं बार CSK का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। आईपीएल 2020 से ही एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरें चर्चा में चल रही है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले एक बार फिर चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
धोनी (MS Dhoni) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा, ये सवाल सबके मन में चल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का कहना है कि धोनी के बाद कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे विकल्प रहेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे विकल्प होंगे- सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के फ्यूचर कैप्टन को लेकर जियोसिनेमा पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा, ‘सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनका अगला कप्तान कौन होगा? भले ही धोनी कप्तान के रूप में पद छोड़ दें, लेकिन वह mental toughness coach के रूप में या सिर्फ अपनी उपस्थिति के लिए डगआउट में मौजूद रहेंगे। लेकिन एमएस धोनी की नजरें किस पर हैं? मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छा विकल्प होंगे।’
मैं उन्हें पांच साल या कम से कम 2-3 साल तक खेलते हुए देखना चाहूंगा- सुरेश रैना
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन जडेजा के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। फिर धोनी ने बीच सीजन टीम की कप्तानी वापस से हाथों में ली थी।
धोनी पिछले सीजन घुटने की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अपनी टीम के समर्पण दिखाते हुए उन्होंने पूरा सीजन खेला था। आईपीएल 2023 के तुरंत बात धोनी ने सर्जरी करवाई थी। सुरेश रैना का कहना है कि धोनी को कम से कम पांच साल और आईपीएल खेलना चाहिए।
सुरेश रैना ने आगे बात करते हुए कहा, ‘यह साल शायद CSK के लिए एमएस धोनी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि हम देखेंगे कि वह किसे अपना डिप्टी चुनते हैं और शायद कहेंगे, ‘अब आप इसे संभालें।’ मैं 2008 से टीम की देखभाल कर रहा हूं।’ वह अब 42 साल के हैं, मैं उन्हें पांच साल या कम से कम 2-3 साल तक खेलते हुए देखना चाहूंगा।’