चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आगामी सीजन के लिए जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रही है। चूंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज 2 दिनों का वक्त बाकी रह गया है, तो टीम अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। CSK के कप्तान एमएस धोनी भी आगामी सीजन के लिए अपनी मजबूत प्लेइंग XI का चयन करना चाहेंगे। इस सीजन के लिए क्या होगी CSK की प्लेइंग XI आइए जानते हैं।
ओपनर्स (रचिन रवींद्र & रुतुराज गायकवाड़)
CSK Openers (Photo Source: X/Twitter)
डेवोन कॉनवे के चोटिल होने की स्थिति में अब रचिन रवींद्र को इस सीजन CSK के लिए ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। रचिन रवींद्र ने पिछले करीब एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, यही कारण है कि CSK ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में रचिन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। वो आगामी आईपीएल सीजन में भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
रुतुराज गायकवाड़ ने 2023 में CSK के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। 16 मैच खेलते हुए, उन्होंने 16 मैचों में 147.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपने कीवी ओपनिंग पार्टनर का साथ दिया और उस सीजन में चेन्नई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
ऑलराउंडर (मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल)
CSK All Rounders (Photo Source: X/Twitter)
मोईन अली की बात करें तो पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पिछले सीजन अली 15 मैचों में 136.26 स्ट्राइक रेट से सिर्फ 126 रन बना सके। वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ 9 विकेट मिले। ऐसे में अगर इस सीजन उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें सभी डिपार्टमेंट में खुद को साबित करना होगा।
CSK से 14 करोड़ रुपये की भारी कीमत मिलने के बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल IPL 2024 की ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मिचेल के 2023 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उनके पीछे इतने पैसे खर्च किए। आगामी टूर्नामेंट में, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन कर अपनी कीमत को सही ठहराना होगा।
30 वर्षीय शिवम दुबे के आंकड़े बताते हैं कि वह CSK के लिए एक अच्छे बल्लेबाज हैं। 2022 से टीम के लिए खेलते हुए, उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 157.46 की शानदार स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। 2024 में डिफेंडिंग चैंपियंस को ट्रॉफी जीतना है तो दुबे को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 2023 के आईपीएल फाइनल में रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए फिर से अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। मैच की अंतिम गेंद पर बाएं हाथ के खिलाड़ी ने चौका लगाते हुए टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाया। अगर CSK को इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना है वहां जडेजा को अपना अहम योगदान देना होगा।
शार्दुल ठाकुर तीन साल बाद फिर से CSK के लिए खेलेंगे। दुबई में 2024 की आईपीएल ऑक्शन में CSK ने भारतीय ऑलराउंडर को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में, उन्होंने KKR का प्रतिनिधित्व किया और वहां कुछ खास नहीं कर सके। 11 मैच में उन्होंने 10.48 की बेहद खराब इकोनॉमी से केवल सात विकेट लिए।
विकेटकीपर (एमएस धोनी)
Matheesha Pathirana and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)
एमएस धोनी आईपीएल 2024 संस्करण में CSK फैंस के लिए फिर से एक्शन में वापस आएंगे। 2019 के बाद, उन्होंने अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनकी कप्तानीसे टीम को फायदा हुआ है। 2023 में, येलो आर्मी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी जीती और मुंबई इंडियंस (MI) के साथ लीग में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बन गई।
गेंदबाज (दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी)
CSK Bowlers (Photo Source: X/Twitter)
दीपक चाहर को 2024 आईपीएल में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 2023 में, उन्होंने 10 मैच खेले लेकिन गेंद से दमदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। तेज गेंदबाज 8.74 की महंगी इकोनॉमी से केवल 13 विकेट ही हासिल कर सके। 2023 में उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद, सीएसके ने उन्हें रिटेन किया। ऐसे में इस सीजन उन्हें हर हाल में अच्छा करना होगा।
महेश तीक्षणा सीएसके की स्पिन-गेंदबाजी इकाई को मजबूत करने के लिए जडेजा का सपोर्ट करेंगे। इस युवा खिलाड़ी ने CSK के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले दो सीज़न में, उन्होंने 22 मुकाबलों में 7.77 की किफायती इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए।
मुकेश चौधरी चोट की वजह से IPL 2023 से बाहर हो गए थे। लेकिन इस सीजन के लिए वो पूरी तरह से फिट हैं। 26 साल के मुकेश चौधरी ने 2022 IPL में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट लेना था। ऐसे में वो इस सीजन गेंद के साथ और भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।