Chennai Super Kings (Photo Source: IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी टीमों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सभी टीमें एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे और साथ ही इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि सभी टीम में एक सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करें यह मुमकिन नहीं है। आज हम आपको बताते हैं कि लीग स्टेज के खत्म होने के बाद कौनसी टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में किस क्रम में खत्म कर सकती है।
10- पंजाब किंग्स
Delhi Capitals vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने में नाकाम रही थी हालांकि उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। पंजाब टीम के पास अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, सैम करन, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि टीम के पास जितने भी ऑलराउंडर हैं उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में इतना अच्छा नहीं रहा है। टीम के बल्लेबाजों को आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
9- दिल्ली कैपिटल्स
Delhi Capitals (Photo Source: BCCI/IPL)
पंजाब टीम की तरह दिल्ली के पास भी काफी कमजोर भारतीय खिलाड़ी है। टीम के पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभा सकते हैं। डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और हैरी ब्रूक आगामी सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करने को देखेंगे।
हालांकि दिल्ली टीम के भारतीय खिलाड़ियों को आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़नी होगी। अगर भारतीय खिलाड़ी आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए तो दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी।
8- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Royal Challengers Bangalore( Photo Source: BCCI/IPL)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पास बल्लेबाज तो काफी अच्छे हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी लाइनअप काफी कमजोर है। कैमरून ग्रीन आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए ही नजर आएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की जितनी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है उतनी ही कमजोर उनकी गेंदबाजी लाइनअप है। टीम के गेंदबाजों को आगामी सीजन में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
7- कोलकाता नाइट राइडर्स
Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter X)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इस समय अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं है। सुनील नारायण, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
6- लखनऊ सुपर जायंट्स
Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल आगामी सीजन में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम के पास अच्छे भारतीय खिलाड़ी भी हैं और विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट भी काफी बेहतरीन है। देखना यह होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी सीजन में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल करता है?
5- गुजरात टाइटंस
Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter)
गुजरात टाइटंस ने अभी तक दो सीजन आईपीएल के खेले हैं और दोनों संस्करणों में उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई है। यही नहीं गुजरात जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
हालांकि हार्दिक पांड्या के न रहने से टीम पहले से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि गुजरात के पास कई मैच विनर है जो सभी डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है।
4- राजस्थान रॉयल्स
Rajasthan Royals (RR) Team 2024 Player List (Photo Source: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है और वो 2024 सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। टीम के पास अच्छे ऑलराउंडर भी है और बल्लेबाजों की लिस्ट भी काफी लंबी है।
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब आगामी सीजन में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
3- सनराइजर्स हैदराबाद
Sunrisers Hyderabad (Image Credit- Twitter X)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2024 सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है। उनके पास कई विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एडन मार्करम, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मार्को जानसेन और हेनरिक क्लासेन- यह सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की ओर से ही खेलते हुए नजर आएंगे।
टीम इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी लाइनअप भी सनराइजर्स हैदराबाद का काफी अच्छा है और उनको हराना आगामी सीजन में इतना आसान नहीं होने वाला है।
2- मुंबई इंडियंस
Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है। वो इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। हालांकि इस बार रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।
हार्दिक पांड्या का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
1- चेन्नई सुपर किंग्स
Chennai Super Kings (Photo Source: IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को जीता था। अब 2024 संस्करण की ट्रॉफी को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। अब देखना यह है कि महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को चुनते हैं?