Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter)
IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायटंस् ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए एलएसजी ने वेस्टइंडीज टीम के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाया है।
इस गेंदबाज को चुना LSG ने मार्क वुड का रिप्लेसमेंट
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर कैरेबियाई टीम के उभरते हुए सितारे शमार जोसेफ (Shamar Joseph) पर विश्वास जताया है। टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा है। साथ ही बता दें कि जोसेफ ने हाल में ही वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गाबा में हुए इस टेस्ट मैच में इस गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। तो वहीं यह शमार जोसेफ का पहला आईपीएल सीजन होने वाला है। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?