BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: रोनाल्डो या Undertaker? खुद मथीशा पथिराना से जाने किसके सेलिब्रेशन की करते है वो कॉपी?

IPL 2024: रोनाल्डो या Undertaker? खुद मथीशा पथिराना से जाने किसके सेलिब्रेशन की करते है वो कॉपी?

IPL 2024: रोनाल्डो या Undertaker? खुद मथीशा पथिराना से जाने किसके सेलिब्रेशन की करते है वो कॉपी?

Matheesha Pathirana (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके थे। उनकी इसी घातक गेंदबाजी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की थी।

यही नहीं मथीशा पथिराना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें, श्रीलंका के इस युवा तेज गेंदबाज का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक पूर्व खिलाड़ी लासिथ मलिंगा जैसा है। यही नहीं मथीशा पथिराना की गेंदबाजी में भी काफी वेरिएशन है। वो काफी अच्छी यॉर्कर और धीमी गेंदें फेंकने में सक्षम है।

जब भी पथिराना विकेट लेते हैं तब उनका सेलिब्रेशन का स्टाइल भी काफी अलग हटकर होता है। तमाम लोगों का मानना है कि मथीशा पथिराना दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन को कॉपी करते हैं हालांकि कई लोग उनके इस सेलिब्रेशन को WWE के प्रसिद्ध रेसलर Undertaker से भी मिला-जुला मानते हैं।

हालांकि मथीशा पथिराना ने अपने इस सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुद यह बताया कि आखिर वो किसको कॉपी करते है।

मुंबई के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद शिवम दुबे के साथ बातचीत के दौरान मथीशा पथिराना ने किया बड़ा खुलासा

मथीशा पथिराना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद शिवम दुबे को बताया कि, ‘नहीं यह Undertaker नहीं है। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फॉलो करता हूं और उनकी तरह सेलिब्रेट करने की कोशिश करता हूं। मैं अपनी आंखें बंद करने की भी कोशिश करता हूं लेकिन ऐसा नहीं हो पता है।’

मथीशा पथिराना के इस जवाब को सुनने के बाद शिवम दुबे ने मजाकिया तरीके से सवाल पूछा, ‘तो इसी वजह से आप Undertaker बनने की कोशिश करते हैं।’

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में 6 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है।

Exit mobile version