RR vs DC (Photo Source: IPL Official Website)
IPL 2024, RR vs DC: आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
RR vs DC: रियान पराग ने खेली शानदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को खराब शुरूआत मिली थी। टीम ने 36 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल (5), संजू सैमसन (15) और जोस बटलर (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद आर अश्विन और रियान पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। अश्विन 14वें ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ आउट हो गए थे।
अश्विन ने 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। आपको बता दें यह आईपीएल में रियान पराग की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। वहीं ध्रुव जुरेल (20) और शिमरोन हेटमायर (14*) ने अहम योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
आवेश खान ने आखिरी ओवर में मात्र 4 रन दिए
RR vs DC, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को दो बड़े झटके नांद्रे बर्गर ने चौथे ओवर में दिया। नांद्रे बर्गर ने मिचेल मार्श (23) और रिकी भुई (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड वॉर्नर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 12वें ओवर में आवेश खान के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, और अर्धशतक से चूके।
डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत फिर 14वें ओवर में 26 गेंदों में 28 रन बनाकर युजवेंद्र चहल के खिलाफ आउट हो गए। आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन दिए।
दिल्ली कैपिटल्स 173 रन ही बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की। ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 44* और अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 15* रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिया, वहीं आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम किया।
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन-
Exceptional innings by @ParagRiyan & supperb death Bowling by @rajasthanroyals specially @Avesh_6 lead to victory.#HallaBol #RRvsDC #IPL2024 pic.twitter.com/t2ZhVMw8Sc
— Munaf Patel (@munafpa99881129) March 28, 2024
Let’s celebrate #AveshKhan 🥳 #RR win by 12 runs #RRvsDC #SMSstadium #IPL2024 pic.twitter.com/2bf3XqKgFg
— Mandakini (@mandakini_) March 28, 2024
Well played Riyan Parag #RRvsDC
A quality innings again tonight for @rajasthanroyals— Anjum Chopra (@chopraanjum) March 28, 2024
Riyan Parag looks like a completely different cricketer this season. #RRvsDC
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) March 28, 2024
These days we hear over & over that if you miss your Yorker it goes far. That’s a fair comment, & I am not disputing that. But it’s as if people forget to say that if you practice & nail your YORKERS, it’s gold. Well bowled Sandeep Sharma & Avesh Khan tonight. #RRvsDC
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) March 28, 2024
9/9 wins for home teams. Away teams this IPL: #RRvsDC #IPL2024 pic.twitter.com/bODfjUCZNG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 28, 2024
An exceptional last over from #AveshKhan, some great captaincy from #SanjuSamson and before that a magnificent batting display by #RiyanParag help @rajasthanroyals clinch a fantastic victory over @DelhiCapitals. A superb game of cricket in the end. 🔥🏏#RRvDC #IPL2024 #IPL pic.twitter.com/tQXZFvmK25
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) March 28, 2024
Top win for RR! A stellar knock by Riyan Parag and great bowling by the entire unit!!
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) March 28, 2024