BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: रियान पराग की प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं रविचंद्रन अश्विन

IPL 2024 रियान पराग की प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं रविचंद्रन अश्विन

IPL 2024 रियान पराग की प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं रविचंद्रन अश्विन

Riyan Parag (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बनाई। बता दें, राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने थे और रियान पराग ने टीम की ओर से 26 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

रियान पराग की इसी पारी को लेकर अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपना पक्ष रखा। रियान पराग आईपीएल के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए एक सीजन में 550 से ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले कुछ संस्करणों में रियान पराग का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और तमाम लोगों का मानना था कि राजस्थान को उन्हें 2024 सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और इस सीजन में उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा।

रियान पराग को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने जिओ सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि, ‘मेरी उम्मीदें रियान पराग से काफी ज्यादा है। वो टॉप क्लास खिलाड़ी है। रियान पराग और यशस्वी जायसवाल की मैं हमेशा ही जमकर प्रशंसा करता हूं। मैं यह कह सकता हूं कि आप इन दोनों ही बल्लेबाजों का अभी शुरुआती समय देख रहे हैं। यही वजह है कि मैं युवा खिलाड़ियों के ग्रुप को देखकर काफी उत्साहित हूं।’

संजू सैमसन के लिए मैं काफी खुश हूं: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर कहा कि, ‘अगर आप संजू सैमसन के बारे में बात करें तो वो 165 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं जो सच में काफी अच्छी बात है। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि संजू सैमसन ने भारतीय वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाई है। वो सच में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और यह ग्रुप भी जबरदस्त है।’

अब राजस्थान रॉयल्स को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलना है। जो भी टीम दूसरे क्वालीफायर को जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जगह बना चुकी है। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version