BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी रनआउट के बाद हुए भावुक, पवेलियन जाते वक्त छलक पड़े आंसू

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी रनआउट के बाद हुए भावुक, पवेलियन जाते वक्त छलक पड़े आंसू

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी रनआउट के बाद हुए भावुक, पवेलियन जाते वक्त छलक पड़े आंसू

Rahul Tripathi (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है और टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है।

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के ऊपर आक्रामक शॉट्स खेलकर लगातार दबाव बनाए रखा।

हालांकि राहुल त्रिपाठी महत्वपूर्ण समय पर रनआउट हो गए। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें over में सुनील नारायण की गेंद को राहुल त्रिपाठी ने हल्के हाथों से खेला और वो रन लेने के लिए भाग गए। हालांकि आंद्रे रसल ने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और तुरंत उन्होंने स्ट्राइकर एंड की ओर गेंद फेंक दी। राहुल त्रिपाठी ने अब्दुल समद को बिल्कुल भी नहीं देखा और वो रन लेने के लिए भाग गए। एक समय दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर खड़े हुए थे। इतनी देर में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर आर. गुरबाज ने राहुल त्रिपाठी को रनआउट कर दिया।

जैसे ही राहुल त्रिपाठी वापस पवेलियन लौटे उन्हें रोते हुए देखा गया। राहुल त्रिपाठी इस बात से काफी निराश थे कि महत्वपूर्ण मैच में और मुश्किल स्थिति में वो रनआउट हो गए। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद काफी खराब स्थिति में है और अगर उन्हें इस मैच में वापसी करनी है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेली महत्वपूर्ण पारी

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा है और वो कोलकाता के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच को भी जीतना जरूर चाहेंगे। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दबाव बनाई हुई है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

Exit mobile version