Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी का रनआउट था KKR vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट

IPL 2024: राहुल त्रिपाठी का रनआउट था KKR vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट

Rahul Tripathi (Pic Source-X)

आज यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के खिलाफ 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब हुई थी और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 39 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। अभिषेक शर्मा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए।

नीतीश रेड्डी भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि राहुल त्रिपाठी उस समय आउट हुए जब उनकी टीम को अपने खिलाड़ी की सबसे ज्यादा जरूरत थी। बता दें, हैदराबाद टीम की पारी के 14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी रनआउट हो गए थे। आंद्रे रसल की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से राहुल को अपना विकेट खोना पड़ा।

यही नहीं जैसे ही राहुल त्रिपाठी रनआउट होकर वापस पवेलियन पहुंचे उन्हें काफी निराश देखा गया। वो अपने भागने के फैसले से काफी निराश थे। राहुल त्रिपाठी का रनआउट ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। त्रिपाठी के रनआउट के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी मात

राहुल त्रिपाठी के अलावा हैदराबाद टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि अब्दुल समद ने 16 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58* रनों का योगदान दिया।

इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सुनील नारायण ने 21 रन बनाए जबकि गुरबाज ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस और टी. नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

আরো ताजा खबर

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...

IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला (India-W) और वेस्टइंडीज महिला (West Indies-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज...

बेटे के जन्मदिन पर हद से ज्यादा इमोशनल हुए Shikhar Dhawan, पोस्ट के जरिए बताई दिल की बात

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)Shikhar Dhawan के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब वो निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं उन्होंने अपने तलाक को लेकर मीडिया...